फाइबर ऑप्टिक्स क्या है, ऑप्टिकल फाइबर केबल का उपयोग कैसे किया जाता है? | Information On Optical Fiber in Hindi

TechTalk Hindi
3 min readJun 14, 2021

दोस्तों आज दुनिया में Internet का इस्तेमाल कौन नहीं करता भारत हो या अमेरिका या हो फिर चीन,जापान हर देश में आज हमें अच्छी क़िस्म का और जलद गति की Internet सेवा देखने मिलती है। भारत में श्री मुकेश अंबानी के मदत मदत से आज हम Reliance Jio के Network से बेहद ही किफायती कीमत में 4G Internet Speed से Internet का इस्तेमाल कर पा रहे है।

कुछ सालो पहले हमें 100 kbps की Speed भी काफी ज्यादा लगती थी मगर आज Internet पर होने वाले मीडिया का इस्तेमाल, वर्क फॉर्म होम में वीडियो कॉन्फ्रेंस, क्लॉउड सर्विसेस,और भी इंटरनेट के बढ़ते उपयोग की वजह से आज हमें 1, 2, 3mbps की Internet की Speed भी कम पढ़ने लगती है।

आज भी किसी टेलीकॉम टॉवर के माध्यम से हमें उतनी अच्छी किस्म की Internet की स्पीड देखने नहीं मिलती, अगर हम किसी गांव या किसी द्वीप पर हो तो वहा हम ढंग से Internet का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए आज भारत में या पूरी दुनिया ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है जिस तकनीक से हम किसी भी गांव में, किसी भी द्वीप पर या देश के किसी बिछड़े हिस्से पर जलद इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल कर सकते है।

हम जिस तकनीक के बारे में आपको बता रहे है उसे Optical Fiber या Fiber Optics के नाम जाना जाता है। आज के वक़्त में इस तकनीक का इस्तेमाल करके हम जमीन के माध्यम से, समंदर के माध्यम से किसी भी जगह पर बिना किसी नेटवर्क और टॉवर के जलद गाती का (High Internet Speed) Internet पोहचा सकते है।

इस तकनीक का इस्तेमाल करके आज भारत ने अंडमान निकोबार, लक्ष्द्वीप और भी भारत के विखंडित जगह पर और जंगल में Optical Fiber का इस्तेमाल करके जलद गति का Internet पोहचाया है।

Optical Fiber के बारे में इतनी बाते सुनाने के बात आपको ज़रूर Optical Fiber के बारे में और जानकरी हासिल करने की जिज्ञासा पैदा हुई होंगी। तो दोस्तों आपके इसी दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताएँगे की आखिर ये ऑप्टिकल फाइबर है क्या?| What Is Optical Fiber in Hindi, ऑप्टिकल फाइबर तकनीक कैसे काम करती है, ऑप्टिकल फाइबर के उपयोग, ऑप्टिकल फाइबर के नुकसान और फायदे और भी बहोत कुछ, तो चलिए दोस्तों अपने ज्ञान को बढ़ाते है।

ऑप्टिकल फाइबर क्या है | What Is Optical Fiber In Hindi?

फाइबर ऑप्टिक्स, या ऑप्टिकल फाइबर (Fiber Optics or Optical Fiber) एक ग्लास या प्लास्टिक स्ट्रैंड या फाइबर के साथ प्रकाश दालों के रूप में सूचना के प्रसारण से जुड़े माध्यम और प्रौद्योगिकी को संदर्भित करता है। फाइबर ऑप्टिक्स का उपयोग लंबी दूरी और उच्च-प्रदर्शन डेटा नेटवर्किंग के लिए किया जाता है। जिसमे गतिमान और बेहतर क़िस्म की इंटरनेट स्पीड देखने मिलती है।

फाइबर ऑप्टिक्स का उपयोग आमतौर पर दूरसंचार सेवाएं जैसे इंटरनेट, टेलीविजन और टेलीफोन में भी किया जाता है। उदाहरण के लिए, Verizon और Google अपने Verizon FIOS और Google Fiber Service में क्रमशः फाइबर ऑप्टिक्स का उपयोग करते हैं, जो उपयोगकर्ताओं को गीगाबिट इंटरनेट जलद गति प्रदान करते हैं। भारत में ऐसी बहोत सी जगह है जहा पर फाइबर ऑप्टिक्स का इस्तेमाल इंटरनेट सेवा के लिए किया जाता है।

एक फाइबर ऑप्टिक केबल में इन ग्लास फाइबर तार की हमें अलग अलग तरह के संख्या देखने मिल सकती है याने की किसी में हमें सौ देखने मिलेंगी तो किसी में २००। ग्लास फाइबर कोर के चारों ओर एक और कांच की परत है जिसे क्लैडिंग (Cladding) कहा जाता है। बफर ट्यूब (Buffer Tube) के रूप में जानी जाने वाली एक परत क्लैडिंग की सुरक्षा को क दी जाती है ,और एक जैकेट परत व्यक्तिगत स्ट्रैंड के लिए अंतिम सुरक्षात्मक परत के रूप में कार्य करती है।

इस तरह के मज़बूत सुरक्षा की परत की वजह से ऑप्टिकल फाइबर केबल सालो सालो हवा या पानी में रह सकती है। आज दुनिया भर में एक देश को दूसरे देश में इंटरनेट सुविधा पहोचने के लिए समन्दर के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर तारे बिछाई गई है।

ऑप्टिकल फाइबर के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे:- Tech Talk Hindi

--

--

TechTalk Hindi
0 Followers

Hello,My Self Aslam Shaha..From India i am Professional Blogger As well As Good Content Writter In Technical path If you have any Quiries than Contact me.Thanku